क्या आपने कभी बकरे को दूध देते हुए देखा है, निश्चित ही आपका जवाब नही होगा क्योंकि दूध तो बकरी देती है, लेकिन महाराष्ट्र में गोंदिया जिले की गोरेगांव तहसील के पिपरटोला गांव में एक बकरा ऐसा भी है जो दूध दे रहा है।